प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- समाज के शैक्षिक एवं सामाजिक विकास के लिए समर्पित संस्था मित्र परिषद इलाहाबाद की ओर से गुरुवार को प्रतिभा खोज परीक्षा कराई गई। यह परीक्षा प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें 4300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा 53 केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रयागराज, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, भदोही और चंदौली जनपदों में केंद्र बनाए गए थे। लोगों ने कहा यह परीक्षा छात्रों के मनोबल और व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...