बेगुसराय, जुलाई 7 -- बीहट, निज संवाददाता। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बीहट नगर इकाई के द्वारा आयोजित कीर्तन सम्राट विंदेश्वरी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के सफल बच्चे पुरस्कृत किये गये। वैदेही वल्ल्भ शरण बालिका उच्च विद्यालय परिसर में रविवार की शाम आयोजित छात्र सम्मेलन सह पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम रहने वाले अविनाश कुमार, दूसरे स्थान पर रहने वाली छोटी कुमारी तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले आनंद कुमार को क्रमश: 2500, 1500 एवं 1100 रुपए नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। 25 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बीहट नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, एबीवीपी ...