गोपालगंज, नवम्बर 21 -- कुचायकोट, एक संवाददाता विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार तथा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी) द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित)-2025 और सर सी.वी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट (विज्ञान)-2026 के लिए राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय गोपालगंज को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। यह परीक्षा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आयोजित की जाती है। ऑनलाइन आवेदन 18 से 27 नवंबर तक लिए जाएंगे। प्रवेश पत्र 28 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा 29, 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर 2025 को होगी। परीक्षा पूरी तरह बीसीएसटी द्वारा आयोजित की जाएगी तथा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय गोपालगंज इसके केंद्र के रूप में कार्य करेगा। जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करन...