बहराइच, नवम्बर 8 -- बहराइच। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा निखारने और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित वामिका प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को ठाकुर हुकुम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के जे.बी. सिंह सभागार में संपन्न हुआ। वर्ष 2025 की वामिका प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन जनपद बहराइच की छह तहसीलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक चली। इस परीक्षा में कक्षा 5 और कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला स्तर के अधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा...