शामली, नवम्बर 13 -- क्रीड़ा भारती जिला शामली के तत्वाधान में शामली राइफल क्लब पर गुरूवार को प्रतिभा खोज निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रॉक गोल्ड एकेडमी शामली के 14 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के एयर राइफल बालक वर्ग में रवि प्रथम, जैद द्वितीय तथा अमृत तृतीय स्थान पर रहे। एयर राइफल बालिका वर्ग में आलिया अहमद प्रथम, रिया द्वितीय एवं खुशबू तृतीय स्थान पर रही। आदित्य, देवांश, प्रीत शर्मा, फैसल, शाफेज, तनवीर, सुहैल, वंशिका आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शामली राइफल क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी द्वारा गुरूवार को सम्मानित किया गया। मौके पर क्रीड़ा भारती जिला मंत्री नितिन वर्मा, कोच सागर खाटियान, अंशु चौधरी, अभिषेक तोमर...