धनबाद, मई 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति के नाम पर धनबाद के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के छात्रों से ठगी का मामला सामने आया है। फर्स्ट माइंड रिजनल टैलेंट सर्च क्विज कंपीटीशन के नाम पर छात्रों से ढाई-ढाई सौ रुपए लेकर उन्हें एडमिट कार्ड दिया गया, लेकिन परीक्षा तिथि जारी होने के बावजूद उनकी परीक्षा नहीं ली गई। मामले की शिकायत छात्रा टिया चटर्जी ने धनबाद थाना में की है। टिया ने बताया कि स्कॉलरशिप दिलाने के बहाने उन्हें पॉलीटेक्निक कॉलेज के कैंपस में बुलाया गया था, लेकिन छात्र जब वहां पहुंचे तो पता चला कि यहां कोई परीक्षा नहीं है। टिया ने बताया कि करीब 200 बच्चों से परीक्षा के नाम पर ढाई-ढाई सौ रुपए की ठगी हुई है। टिया के साथ कई छात्र थाना भी पहुंचे थे। छात्रा ने बताया कि कतरास अंगारपथरा का संतोष कुमार सिन्हा और दो अन्य शिक्...