लोहरदगा, सितम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में विद्या भारती प्रतिभा खोज-चयन परीक्षा शनिवार को आयोजित हुई। इसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रतिभा खोज में 426 विद्यार्थी और प्रतिभा चयन में 62 विद्यार्थी कुल 488 शामिल हुए। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की परीक्षाओं से विद्यार्थियों में प्रतिभा का विकास होता है। वह जीवन में आने वाली चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होते हैं। प्रांतीय मुख्य परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को प्रांत स्तरीय पुरस्कार और 10 को सांत्वना पुरस्कार मिलता है। परीक्षा आयोजन में विद्यालय परीक्षा विभाग प्रमुख मधुमिता शर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थियों की मौजूदगी रही।

हि...