बक्सर, जुलाई 8 -- युवा की लीड ------ 'मशाल कार्यक्रम पोर्टल पर पंजीकृत को प्रखंड स्तर पर बीते 05 से 08 जुलाई तक आयोजित किये गए कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला जिले के गांव, मोहल्लें में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर शिक्षा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का संयुक्त तत्वाधान 11 प्रखंड में पांच विधाओं में जिनमें एथलेटिक्स, क्रिकेट शामिल बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के खेल विभाग, शिक्षा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत जिले में 'मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बाबत मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 25 से 27 अप्रैल तक पांच विधाओं में विद्यालय स्तर और बीते 22 से 24 मई तक सीआरसी स्तर पर 'मशाल खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ था। ऐसे में सीआरसी स्तर पर चयनित प्र...