हापुड़, अगस्त 29 -- जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभा के दम पर समय समय पर देशभर में हापुड़ के नाम को चमकाया है। क्रिकेट से लेकर शूटिंग तक में हापुड़ के खिलाड़ियों का जलवा है। आज राष्ट्रीय खेल दिवस है। जिसे जनपद में मनाया जायेगा। खिलाड़ियों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। यहां हापुड़ जिले में खेलकूद में संसाधनों का आभाव है। खेलकूद स्टेडियम का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है, फिर भी खेलकूद प्रतिभाओं की भरमार है। समय समय पर जिले से लेकर मंडल एवं स्टेट लेवल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हापुड़ के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर चमके हैं। हापुड़ की एक बेटी ने दक्षिण कोरिया में भी नाम रोशन किया है। हापुड़ का नाम चमकाने वाले खिलाड़ियों को जनपद में भी खूब सम्मान मिला है। -किसान के बेटे...