गढ़वा, दिसम्बर 25 -- गढवा, प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस केंद्र स्थित मैदान में गुरुवार को गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में स्वर्गीय बृज बिहारी पाठक स्मृति वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया गया। दो दिन तक चलने वाले लीग मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश कुमार और विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ नीरज कुमार, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक व संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय पाठक के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोई भी खेल को सकारात्मक रूप से खेलें। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ उन्हें निखारने की जरूरत है और यह कार्य संघ बखूबी कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेल के प्रति वर्तमान में अभिभावकों का नजरिया बदला है। अब खेल को बच्चे करियर के रूप ले रहे ह...