हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- हजारीबाग हिंदुस्तान टीम हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी। बुधवार को 19 केंद्रों में यह परीक्षा हुई। संत जेवियर्स स्कूल में यह परीक्षा कतिपय कारण से नहीं हो सकी। अब दूसरे दिन परीक्षा वहां ली जाएगी। जिले भर में 1286 विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए निबंधित हैं। विद्यार्थियों में परीक्षा के लिए काफी उत्साह दिखा। इंटर सांइस कॉलेज में एक छात्रा शांत और कदाचार रहित परीक्षा हुई। शहर के डीएवी सीनियर में और जूनियर विंग के लिए अगल अलग परीक्षा हुई। इसके साथ नमन विद्या, डीएवी सीनियर और जूनियर, ओएसिस स्कूल, जदुनाथ गर्ल्स हाई स्कूल, इंटर साइंस कॉलेज किड्स कैंपस इंग्लिश हाई स्कूल, हॉली क्रॉस स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, आइंसटाइन पब्लिक स्कूल, डॉ राधा कूष्णनन स्कूल ऑफ लर्निग, लार्ड कृष्णा स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या...