समस्तीपुर, जून 18 -- हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य प्रायोजक बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग के अंजुम असगर ने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का लक्ष्य सिर्फ नौकरी करना नहीं होना चाहिए और प्रतिभा का आकलन परीक्षा में मिले प्राप्तांक से नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को विषय का चयन करते समय अपनी रुचि, क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए करने को कहा। उन्होंने हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत करते हैं, जो आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है। कहा कि सफलता किसी अकेले की नहीं होती है, इसके पीछे सफल होनेवाले व्यक्ति के माता-पिता, सहपाठी, शिक्षकों और तमाम शुभचिंतकों की भी मेहनत होती है।...