उन्नाव, जुलाई 28 -- उन्नाव। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं के बच्चों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को बार एसोसिएशन सभागार में प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल, डीएम गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सत्यवान सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि वाणी रंजन अग्रवाल व डीएम गौरांग राठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह की शुरुआत हुई। जिसमें हाईस्कूल में आयुष बाजपेयी, कृति पटेल, प्रखर मिश्रा, सौम्या शुक्ला, आदित्य नरायण, हितेंद्र यादव, कृष्णा त्रिपाठी, दीप्ती, अक्षिता सक्सेना, यशवर्धन पांडेय, पारूल, समृद्धि मिश्रा, अर्थ वर्मा, रूद्राक्ष श्र...