मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल का चयन प्रतिष्ठित एनटीपीसी धनुर्विद्या परियोजना के अंतर्गत अगले पांच साल के लिए किया गया है। यह परियोजना भारतीय तीरंदाजी संघ, नवरत्न संस्था एनटीपीसी लिमिटेड और भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही है। योजना में सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल को आधुनिक प्रशिक्षण, खेल विज्ञान, उच्च गुणवत्ता के उपकरण, प्रतियोगिता में भागीदारी के अवसर और तीरंदाजी की कोचिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। विद्यालय को इस वर्ष आठ लाख की अनुदान राशि दी जाएगी। इसमें खेल मैदान के विकास, प्रशिक्षण उपकरण, कोचिंग स्टाफ का मानदेय, प्रतिभा खोज कार्यक्रम और ब्रांडिंग आदि शामिल हैं। प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि मिश्रा, चेयरमैन अनुज शर्मा ने बताया विद्यालय तीरंदाजी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प...