आगरा, नवम्बर 8 -- सेंट जॉन्स कॉलेज के सभागार में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन भेंट किए गए। शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों को विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को संस्कार, रोजगार और तकनीकी से जोड़ना आवश्यक है ताकि छात्र आधुनिक विचारों को अपनाकर स्वावलंबी बन सकें। प्रोफेसर एसपी सिंह ने गुरु के प्रति कृतज्ञता और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर जोर दिया। डॉ. नीरज इसुबिअस ने वितरण में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विन्नी जैन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...