मेरठ, जनवरी 24 -- हस्तिनापुर रोड स्थित चौहान चौपाल पर राजपूत समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें राजपूत समाज का गौरव बढ़ाने वाले राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत खिलाड़ी एवं प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर चौहान महासभा मवाना द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौहान चौपाल पर शुक्रवार सुबह दस बजे हवन हुआ। इसके पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह में इस वर्ष राजपूत समाज का गौरव बढ़ाने वाले राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत खिलाड़ी एवं प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिए गए। समारोह में अतिथि ठाकुर गौरव सिंह रहे। अध्यक्षता डॉ.वीरेंद्र पाल सिंह ने की। मंचासीन प्रधान ततीना हरीश चौहान, डायरेक्टर गन्ना समिति मवाना, सतबीर चौहान, श्याम सिंह अटोरा...