अररिया, मई 1 -- अररिया, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य के प्रतिभाशाली कलाकारों को सशक्त बनाने, उनकी कला को पहचान दिलाने एवं उनके विकास को नई दिशा देने के लिए एक अभिनव पहल की गई है। इस क्रम में बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसका औपचारिक लोकार्पण 15 अप्रैल को विभागीय मंत्री द्वारा किया जा चुका है। यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी के हवाले से दी गयी है। बताया गया कि इस डिजिटल पोर्टल का उद्देश्य राज्य भर के विविध कला विधाओं से जुड़े कलाकारों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे न केवल अपना पंजीकरण कर सकते हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं, सांस्कृतिक आयोजनों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं अन्य कल्याणकारी गतिविधियों से सीधे रूप से जुड़ सकेंगे। यह पोर्टल बिहार के सांस्कृतिक विरा...