जमुई, जुलाई 30 -- सोनो । निज संवाददाता क्षेत्र के जनजातीय परिवार के छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्रीय योजना के तहत छात्रावास के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री जनमन व दजगुआ योजना के तहत मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डिजिटल माध्यम से मध्य विद्यालय चरकापत्थर में परिसर में छात्रावास निर्माण का शिलान्यास किया। मौके पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे।इस योजना के तहत सोनो प्रखंड के मिडिल स्कूल चरकापत्थर और लक्ष्मीपुर प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल जिनहरा में छात्रावास का निर्माण किया जाना है। छात्रावास निर्माण की यह पहल खासकर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जनजातीय परिवार के बच्चों...