भागलपुर, नवम्बर 21 -- मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को पुरुष क्रिकेट टीम और बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता के सचिव डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि इस खेल में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी ने भाग लेकर चयन सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर सूची विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी। जिससे उन्हें आगे भाग लेने का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिता का अंतिम दिन है। सभी खेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...