रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में आयोजित आईसीएसएसआर-प्रायोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) में सोमवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय कर्नाटक के शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ के थियागु ने- रिसर्च और डेटा विश्लेषण के डिजिटल और एआई टूल्स, विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि उभरती हुई तकनीकें किस प्रकार आधुनिक शोध प्रक्रियाओं को बदल रही हैं और उन्हें अधिक सटीक, तेज और प्रभावी बना रही हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को डेटा संग्रह, डेटा शुद्धिकरण, स्वचालित ट्रांसक्रिप्शन, दृश्यांकन और प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स के लिए उपयोग होनेवाले डिजिटल व एआई आधारित प्लेटफॉर्मों की जानकारी दी। उन्होंनेडिजीगॉजी, प्रोक्वेस्ट, इलिसिट, ओपन नॉलेज मैप्स, कनेक्टेड पेपर्स, नोटबुककेएलएम आदि टूल का प्रदर्शन करत...