रामपुर, नवम्बर 11 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को प्रज्ञा मॉड्यूल प्रशिक्षण के अंतर्गत मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों पर आधारित प्रशिक्षण के दूसरे दिवस का आयोजन हुआ। सत्र के दौरान प्रशिक्षकों ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों, सहभागिता आधारित कार्यशालाओं और मूल्यपरक चिंतन के माध्यम से प्रतिभागियों को मानवीय मूल्यों की गहराई से अवगत कराया। प्रशिक्षण का शुभारंभ आत्मचिंतन से जुड़ी गतिविधियों के साथ हुआ, जहां प्रतिभागियों ने बिना बोले हाव-भाव से पहचानना जैसे अभ्यास के माध्यम से अभिव्यक्ति के विविध रूपों को समझा। अंत में डायट प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार ने प्रशिक्षण की बारीकियों को विस्तार से समझाया हुए कहा कि शिक्षकों के माध्यम से ही समाज में मानवीय और संवैधानिक मूल्यों की जड़ें गहरी हो सकती हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभाग ...