कन्नौज, जून 19 -- कन्नौज, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योग प्रशिक्षकों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम में अनुभवी, प्रमाणित और दक्ष योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रतिभागियों को सही और प्रभावशाली तरीके से योग अभ्यास कराया जा सके। योग प्रशिक्षक न केवल आसनों का अभ्यास कराएं, बल्कि योग के लाभ, उसकी विधि और सावधानियों की भी जानकारी दें। योग केवल एक दिवस का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यह आयोजन प्रेरणादायक और अनुकरणीय हो। मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी वि...