भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। खिरनीघाट स्थित आम्रपाली कला प्रशिक्षण केन्द्र, बड़ी खंजरपुर स्थित कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला अंतर्गत महिला कलाकारों के लिए मंजूषा कार्यशाला की चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार का आयोजन किया गया। चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन एवं इच्छुक प्रतिभागियों को दूरभाष के द्वारा तीन पेंटिग लाने को कहा गया। पूर्व की बनी पेटिंग के आधार पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ कलाकार मनोज पंडित, डॉ. उलूपी कुमारी एवं सुमन के द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें पंजीकृत 66 प्रतिभागियों में से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयनित 30 प्रतिभागियों को दो अगस्त तक मंजूषा पेंटिग की संरचना एवं जीवंत प्रस्तुत...