बरेली, अप्रैल 27 -- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का यह भारतवर्ष संपूर्ण संसार को सदैव मानवता, विश्व बंधुत्व, आदर्श, तप, त्याग, प्रेम, शांति और सद्भाव का पावन ईश्वरीय संदेश देता रहा है। आज दुर्भाग्य है कि विधर्मी, नर पिशाच,आतंकी आघात पहुंचाने का दुस्साहस कर रहे हैं। पहलगाम की आतंकी अमानवीय घटना इस बात की साक्षी है। यह बात भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नेकपुर की बालसभा में बाल रामायण के रचयिता डॉ. दीपंकर गुप्त ने कही। उन्होंने बाल रामायण पर आधारित सनातन संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रभु श्री राम का चित्र भेंट कर पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नेमचंद्र मिश्र, पवन कुमार शंखधार, संजीव कुमार दीक्षित, शिवदीप सिंह, अवनेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...