लखीसराय, दिसम्बर 26 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के प्रेम ऋषि आश्रम कटेहर के नेशनल सर्विंग सोसाइटी आफ एजुकेशन स्कूल में प्रिसिंपल संजीत अम्बष्ठा की देखरेख में मेधा इंवेंट सह क्विज प्रतियोगिता के समापन होने पर प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण गुरुवार को समारोह में किया गया।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीपीआरओ मुकेश कुमार एवं उपसभापति बालेश्वर सिंह मौजूद रहे।अन्य वार्ड पार्षद मौजूद रहे।मौके पर मौजूद सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता को कप देकर सम्मानित किया। क्विज प्रतियोगिता में 36 अंक के साथ शकुंतला टोली को विजेता घोषित किया गया ,जबकि 29 अंक के साथ रामानुजन टोली उपविजेता बना। वहीं 28 अंक के साथ आर्यभट्ट तीसरे स्थान जबकि 22 अंक के साथ चाणक्य टोली चौथे स्थान पर रहा।प्रतियेागिता म...