मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- जिला मुख्यालय पर कई नृत्य एकेडमी और नृत्य कला केन्द्र संचालित हैं इनमें रोजाना छोटे- छोटे बच्चे, युवक- युवतियों के अलावा महिलाएं भी नृत्य व संगीत की गुर सीख रही हैं। हालांकि इन प्रतिभाओं को मंच की तलाश है। यदि सही मायने में इन्हें मंच मिल जाए तो इनमें प्रतिभा में पंख लगने में देर नहीं होगी। मुजफ्फरनगर सदर और शाहपुर कस्बे के कई सिंगर टीवी जगत के राष्ट्रीय चैनलों, बालीवुड में अपनी गायकी से लोगों के दिल जीत चुके हैं। मशहूर गायक जावेद अली और उनके पिता रहे हामिद अली के अलावा चांद साबरी आदि का नाम शुमार है। इस समय भी जावेद अली की जादुई आवाज का देश-विदेश में जलवा है। कजरारे-कजरारे तेरे काले-काले नैना, रंग रे जिया ये क्या किया, बातों-बातों में रुठे जिया, आदि मशहूर गानों को आवाज दी है। सारेगामापा में जावेद अली जज की भूमिक...