लोहरदगा, दिसम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा समेत झारखण्ड की प्रतिभाओं और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से 'झारखंड श्री अवार्ड्स 2026' का आयोजन जल्द किया जा रहा है। यह आयोजन जिम्मी मॉडल्स ग्रुप (जेएमजी) और रांची लाइफ स्टाइल मैगजीन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अवार्ड के माध्यम से राज्य के उन लोगों को मंच दिया जाएगा। जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय और अलग पहचान बनाई है। जेएमजी के निदेशक जिम्मी गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान कला-संस्कृति, खेलकूद, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा समेत किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी को लगता है कि उसने समाज के लिए कुछ विशेष किया है या ऐसा कार्य किया है जो दूसरों के लिए प्रेरणा ब...