मधुबनी, अगस्त 10 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। शहर के आर्य कुमार पुस्तकालय के सभागार में रविवार को खुली शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। सीनियर व जूनियर संवर्ग के 50 प्रतिभागी शामिल हुए। रिजर्व बैंक के अवकाश प्राप्त अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसबी के उप समादेष्टा विवेक ओझा, गिरधारी सराफ सहित अतिथियों ने किया। अध्यक्षता डॉ. अशोक कुमार प्रसाद ने की। सुमन शर्मा के संचालन में समापन सत्र को संबोधित करते हुए दरभंगा स्नातक क्षेत्र से एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी है। शिक्षा व खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन से निखरती है बच्चों की प्रतिभा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा की भावना ईश्वरीय प्रेरणा से मिलती है। नप के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, विनोद कर्ण, पुस्तकालय के सचिव नारायण यादव, विमल मस्...