गंगापार, मई 28 -- स्थानीय गड़रा गांव में ग्रामीण मिनी स्टेडियम का विधायक बारा डा वाचस्पति द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बारा संदीप तिवारी भी मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बनकर तैयार ग्रामीण मिनी स्टेडियम नियमित रूप से प्रारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि विधायक डॉ वाचस्पति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा। क्षेत्र के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए यहां पर खेल की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गई है। स्टेडियम में एक ओर जहां इनडोर गेम के लिए जिम्नेजियम हाल उपलब्ध है। वहीं आउटडोर खेलों के लिए खेल के मैदान बनाया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतिदिन आकर यहां कई प्रकार के खेल खेलकर अपनी प्रतिभा का विकास करेंगे...