रांची, मई 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। कहते हैं कि जहां गुरु और गोविंद दोनों में से किसी एक को ही चुनने का विकल्प हो, तो गुरु को ही चुनना श्रेयस्कर है, जिसने गोविंद तक पहुंचने का मार्ग भी दिखाया है। शिक्षक का कार्य सिर्फ किताबी शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को देश-समाज में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनने के लिए तराशना भी है। जिनके हाथों में देश का भविष्य है, उनके लिए कोई भी सम्मान उनके योगदान से बढ़कर नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में अपने बहुमूल्य योगदान से विशिष्ट पहचान बनानेवाले ऐसे ही शिक्षकों को एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड की ओर से सम्मानित किया गया। शनिवार को होटल काव्स में आयोजित- एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स शिक्षक समारोह में विभिन्न स्कूलों के 28 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में...