हरदोई, दिसम्बर 21 -- हरपालपुर। श्री तात्विक आयुर्वेद संस्कृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को कस्बे के कैलाश बाबू तिवारी गेस्ट हाउस में अटल स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की अलग-अलग विधाओं की एक दर्जन से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र तथा रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा ग्रामीण पिछड़े क्षेत्र में एनजीओ के माध्यम से प्रतिभाओं कोई सम्मानित करना गर्व की बात है। क्षेत्र के अलग-अलग विधाओं में लोगों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसमें आदर्श प्रधान अंजना त्रिपाठी, खेल क्षेत्र से दक्ष पांडे...