नोएडा, अगस्त 31 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित वर्ल्ड रोबोटिक गेम्स टेक्नोशियन प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। दिनभर रोबोटिक्स मुकाबले हुए और प्रतिष्ठित टेडेक्स अवॉर्ड का आयोजन हुआ। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन द्वारा आयोजित इस आयोजन में रविवार को हजारों दर्शक पहुंचे और नवाचार, तकनीक व युवा प्रतिभा का शानदार संगम देखा। सभी एरेना रोमांचक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स से गूंज उठे, जहां 60 से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने अपने कौशल और नवाचार का प्रदर्शन किया। सटीकता पर आधारित रोबोरेस से लेकर जोरदार बॉट्स कॉम्बैट तक, हर प्रतियोगिता ने दर्शकों को सीट से उठने नहीं दिया और रोबोटिक्स की असीम संभावनाओं का जश्न मनाया। दिन का मुख्य आकर्षण रहा बहुप्रतीक्षित टेडेक्स अवॉ...