टिहरी, नवम्बर 16 -- घनसाली,संवाददाता। भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मंजाड़ी स्पोर्ट्स एकेडमी और मुयालगांव नैलचामी के संस्थापक बद्री प्रसाद अंथवाल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 2024-25 में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। रविवार को मंजाड़ी में आयोजित सम्मान समारोह का विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने किया। इस दौरान दर्जनों उभरते खिलाड़ी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि भिलंगना क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल मंच, अवसर और प्रशिक्षण की है। कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेलों की ओर प...