गिरडीह, जून 19 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है। जरूरत है उन प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान कर उनकी प्रतिभा को निखारने की। उक्त बातें बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय चरघरा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समग्र बदलाव संभव है। शिक्षा से ही लोग अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जान पाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि गांवों में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करें ताकि गरीब-गुरबों के बच्चे भी घर पर रहकर तैयारी कर सके। उन्होंने कहा कि प्लस टू हाई स्कूल चरघरा के शिक्षकों की मेहनत और विद्वता की सराहना की जानी चाहिए। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। जिप सदस्य प्रभा वर्मा ने कहा कि विद्यालय मंदिर है। यहां आकर बच्चों मे...