गिरडीह, जनवरी 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से एक बार फिर गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। साइबर अपराधियों को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, एसपी डॉ बिमल कुमार को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि फुरसोडीह गांव में अपराधी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान ने फुरसोडीह गांव में छापामारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी डॉ बिमल कुमार ने गुरूवार को पत्रकार सम्मेलन कर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। गिरफ्तार साइबर अपराधी: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव के निवासी हैं। गिरफ्तार साइ...