मेरठ, सितम्बर 11 -- गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से मेरठ की साइबर क्राइम सेल ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी की धरपकड़ की है। इस गिरोह ने श्रीहरि फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी फर्म की रसीदें बनाई हुई थी। लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ये गिरोह काफी रकम हड़प चुका था। गिरोह ने चार वारदात पश्चिम बंगाल, एक राजस्थान और एक वारदात यूपी के बहराइच में की थी। सभी छह जगहों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर की लोकेशन पोर्टल पर मेरठ की दर्शाते हुए सूचना अपलोड की गई थी। इसके बाद मेरठ पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। मेरठ में बैठे साइबर अपराधी नदीम, अतीक और शौकीन तीनों ही कंकरखेड़ा के सिंघावली गांव के निवासी हैं। तीनों आरोपी मिलकर सोशल मीडिया पर ल...