बरेली, दिसम्बर 27 -- साइबर क्राइम थाना पुलिस ने झारखंड पुलिस के प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से एक साइबर ठग को हिरासत में लिया है। वह लोगों से रिश्तेदार बनकर साइबर ठगी करता था। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि झारखंड के प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये एक मोबाइल के आईपी एड्रेस की जानकारी मिली, जिसमें संचालित दो सिम जरिये 11 लोगों से साइबर ठगी की गई। जांच में सामने आया कि यह नंबर देवरनिया में कस्बा रिछा के वार्ड छह निवासी सरफराज का है। उसे रिपोर्ट दर्ज करके हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक की जानकारी में सामने आया है कि सरफराज लोगों को उनका रिश्तेदार बनकर फोन करता था और परिवार के व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती बताकर ठगी करता था। इसके बाद ठगी की रकम से अपना मोबाइल गेम का अकाउंट रिचार्...