हरदोई, नवम्बर 27 -- अतरौली। थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम बलाखेड़ा मजरा सोनिकपुर में एक ठेकेदार ने छूट की लकड़ी काटने के आड़ में प्रतिबन्धित पेड़ों पर भी आरा चला दिया। इस पर वन विभाग ने ठेकेदार पर 11 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। वन क्षेत्राधिकारी सी के पान्डेय ने बताया कि गोनी निवासी ठेकेदार इब्राहिम ने सोमवार को बलाखेड़ा के किसान रामकेशन और रज्जन के चिलविल के पेड़ खरीदे थे। इसे काटने की ओट में ठेकेदार ने प्रतिबन्धित जामुन, महुआ, नीम के पेड़ों को आरा चलाकर काट डाला। इन पेड़ों के सापेक्ष में 11 हजार रूपये का जुर्माना ठेकेदार से वसूला गया है। प्रभारी निरीक्षक सतीश चन्द्र ने बताया कि थाने पर बलाखेड़ा में पेड़ काटने की कोई सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...