धनबाद, अगस्त 2 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। टाटा स्टील झरिया डिवीजन की ओर जुलाई माह में शुरू एथिक्स मंथ का समापन शुक्रवार को किया गया। वन कोड, वन कमिटमेंट की संगठित थीम के तहत यह पहल कर्मचारियों को नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों के प्रति पुनः समर्पित करने और विश्वास व पारदर्शिता से भरे वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। एथिक्स मंथ 2025 की शुरुआत 1 जुलाई से हुई थी। पूरे महीने कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां एथिक्स प्रतिज्ञा के औपचारिक पाठ के ज़रिए टाटा स्टील की नैतिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और पारदर्शिता की भावना को सशक्त रूप से दर्शाया गया। जामाडोबा ग्रुप के चीफ सुब्रता दास के नेतृत्व में जनसंचार सत्रों से लेकर इंटरैक्टिव राउंड टेबल चर्चाओं का भी आयोजन किया गया। पॉश, एंटी-ब्राइबरी एंड करप्शन, एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और ...