महाराजगंज, नवम्बर 10 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। प्रशासन की सख्ती और निगरानी के बावजूद कुछ किसान खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं, प्रशासन धान की कटाई के बाद अवशेष न जलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इसके बाद भी सीवान से धुएं उठ रहे हैं और पराली जल रही है। नौतनवा विकास खंड क्षेत्र के हरदीडाली, खनुआ, सुंडी, कैथवलिया उर्फ बरगदही, शेख फरेंदा, आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा, आराजी सरकार उर्फ गनवरिया व सुकरौली उर्फ अरघा गांवों के सीवान में खेतों से धुआं उठता दिख रहा है। किसान धान की पराली को खेत से उठाने की बजाए वहीं जला दे रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम नवीन प्रसादका कहना रहा कि खेत में पराली जलाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। किसानों को पराली न जलाने के लिए गांव-गांव राजस्व कर्मियों को भेजकर जागरूक भी किया जा रहा है। पराली ज...