साहिबगंज, फरवरी 21 -- साहिबगंज। झारखण्ड सरकार ने गुटखा व पान मशाला की बिक्री ,भंडारण व वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। यदि कहीं गुटखा पान मसाला की खरीद-बिक्री होती है तो उसे अवैध माना जाएगा । हालांकि अब भी शहर में गुटखा पान मसाला की खरीद एवं बिक्री जारी है। बदलाव सिर्फ इतना हुआ है कि पहले खुले आम चाय-पान की छोटी बड़ी दुकान में यह उपलब्ध था , अब पाबंदी लगने के बाद चोरी छिपे बिक रहा है। इतना ही प्रतिबंध के बाद विभिन्न रैपर वाले गुटखा की कीमत में भी इजाफा हुआ है। पांच रुपए गुटखा अब 8 रुपए, 25 रुपए गुटखा की कीमत 30 रुपए में उपलब्ध है। इतना ही नहीं संबंधित दुकानदार भी गुटखा बेचेने में सतर्कता बरत रहा है। अनजान ग्राहक को देने से परहेज कर रहा है। इधर, गुटखा के आदि हो चुके लोग इसके लिए कोई भी कीमत देने को तैयार है। चर्चा है कि गुटखा पान मसाला के धं...