बेगुसराय, जुलाई 2 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। दुकानदार इस सिंगल यूज प्लास्टिक के थैले में ग्राहकों को सामान दे रहे हैं। वहां दूसरी ओर सामान खरीदने के लिए लोग अपने घर से कपड़ा का थैला ले जाने की जहमत उठाना नहीं चाहते। इस बात को लोग अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण कि दृष्टि से सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर वर्ष 2022 से ही पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। परन्तु सरकार के द्वारा लगाया गया प्रतिबंध असरहीन दिखाई दे रहा है। आज भी दुकानों, हाट बाजारों में दूकानदार खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक के थैले में ग्राहकों को सामान देते हैं। ग्राहक भी अपने घर से सामान खरीदने के लिए कपड़े या अन्य थैला ले जाना पसंद नहीं करते। बल्कि प्लास्टिक के थैले में ही सामा...