गिरडीह, अप्रैल 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। डीजे पर हाईकोर्ट के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का बगोदर थाना क्षेत्र में कहीं भी असर नहीं दिख रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद डीजे बजानेवालों पर कार्रवाई करने का प्रशासन के द्वारा जारी फरमान का भी डीजे संचालकों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। प्रशासन का आदेश सिर्फ कागजों तक सिमटा हुआ लग रहा है। शादी-विवाह में इन दिनों जमकर डीजे बज रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों डीजे की धून पर लोगों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। मगर प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। लोगों का कहना है कि जब-जब पर्व-त्योहारों का दिन आता है, तब-तब प्रशासन के द्वारा हाईकोर्ट का आदेश का हवाला देकर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है और जैसे ही पर्व - त्योहार समाप्त हो जाता है, प्रशासन भी डीजे पर प्रतिबंध की बात को भूल जाता है। यही वजह है...