जहानाबाद, दिसम्बर 8 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर- पुनपुन नदी पुल काफी जर्जर हो चुका है। एनएच 33 के अधिकारियों के आग्रह पर अरवल जिला अधिकारी ने भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन भारी वाहनों के आवागमन रोकने के लिए किंजर- कुर्था मोड पर, दूसरा पुनपुन नदी पुल से पश्चिम सरकारी अस्पताल के पास मात्र एक- एक होमगार्ड की ड्यूटी लगी रहती है लेकिन सबसे बड़ी बात है कि ड्यूटी वाले होमगार्ड के ऊपर कोई पुलिस अधिकारी की ड्यूटी नहीं रहती है जिसके चलते कभी-कभी बड़ी वाहन भी रात्रि होते ही पुल पार करने लगता है जबकि ऐसा भी देखा जाता है कि मिनी ट्रक जो मात्र 6 चक्का का ट्रक होता है उसे भी रोक दिया जाता है। कोई सूचना बोर्ड बैरियर के पास कोई मानक नहीं तय किया जाता है। वाहन मालिकों का कहना है कि पुल के दोनों और सूचना बोर्ड लगाकर भारी वाहन...