हाजीपुर, जून 5 -- सहदेई बुजुर्ग। संसू पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक या पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन, इसका असर सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में नहीं दिख रहा है। क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा, हाट बाजारों,छोटे-बड़े दुकानों पर पॉलीथिन का उपयोग धरल्ले से हो रहा है। बाजार से सब्जी, फल समेत अन्य राशन के सामान पॉलीथिन में घर ले आ रहे हैं। जबकि, इसका उपयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरनाक है। ऐसा नहीं है कि इसकी खबर प्रशासन को नहीं है। सख्ती से कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक नहीं लग पा रहा है। जब भी प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर छापेमारी होती है उसमें अधिकांश छोटे दुकानदार ही कार्रवाई की जद में आते हैं। वहीं जो बड़े व्यवसायी हैं वे बच जाते हैं। छोटे किराना दुकान...