धनबाद, मई 12 -- झरिया। प्रतिबंध के बावजूद झरिया में धड़ल्ले से लॉटरी टिकट की बिक्री हो रही है। भोले भाले लोग व गरीबों को रातों-रात अमीर बनने की सपना दिखाकर लॉटरी के धंधेबाज पैसा लूट रहे हैं। पश्चिम बंगाल से लॉटरी मंगवाकर हर रोज लाखों रुपये के टिकट गोविंदपुर, निरसा, धनबाद, झरिया, चासनाला, सिंदरी, जोड़ापोखर, लोदना, भागा, मोहन बाजार, सुदामडीह, बलियापुर, व अन्य इलाको सप्लाई की जा रही है। पान की गुमटी हो या छोटी दुकानें, इन टिकटों की बिक्री किया जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...