आगरा, दिसम्बर 22 -- छावनी क्षेत्र में एनजीटी के स्पष्ट प्रतिबंधों के बावजूद कोयले का अवैध कारोबार खुलेआम जारी है। छावनी के नौलक्खा क्षेत्र में बिना किसी ट्रेड लाइसेंस के बनाए गए अवैध गोदामों से टनों की मात्रा में कोयले की बिक्री की जा रही थी। यह गतिविधि न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि क्षेत्र में वायु प्रदूषण को भी गंभीर रूप से बढ़ा रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद छावनी परिषद की टीम ने सोमवार को नौलक्खा इलाके में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से कोयले की 12 बोरियां जब्त की गईं। जांच में सामने आया कि संबंधित व्यक्ति के पास न तो ट्रेड लाइसेंस था और न ही प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी कोई वैध अनुमति। इसके बावजूद लंबे समय से कोयले का भंडारण और बिक्री की जा रही थी। छावनी परिषद ने इस पूरे मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्र...