गंगापार, नवम्बर 16 -- सरकार द्वारा पराली जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं। जिससे खेतों धुंआ उठ रहा है और गांवों प्रदूषण भी फ़ैल रहा है। प्रशासन द्वारा पराली जलाने पर रोक लगाई गई है, लेकिन किसान इसे धता बता कर अपने खेतों में लगातार पराली जला रहे हैं। जसरा और कौंधियारा ब्लाक के गांवों में गांवों में किसान इन दिनों अपने खेतों में पराली जला रहे हैं।प्रशासन द्वारा पराली जलाने पर रोक लगाई गई है, लेकिन किसान इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। फिलहाल, प्रशासन भी इस गंभीर मुद्दे पर मौन है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।कार्रवाई न होने से किसानों द्वारा लगातार खेतों में पराली जलाई जा रही है।अभी तक इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...