मुरादाबाद, जून 3 -- कड़े प्रतिबंध के बाद भी टाउन हॉल पर मंगल बाजार लगाया गया। कोतवाली क्षेत्र का पूरा इलाका जाम की चपेट में रहा। निगम टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए अवैध मंगल बाजार को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान निगम टीम की बाजार लगाने वालों से नोकझोंक भी हुई। निगम टीम द्वारा सामान को जब्त करने की कार्रवाई की गई। ऐसे का विक्रेता में आक्रोश गहरा गया। विरोध के बीच निगम द्वारा अवैध मंगल बाजार को हटवाया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि लगातार चेतावनी के बाद भी अवैध तरीके से मंगल बाजार लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...