भभुआ, नवम्बर 17 -- थर्मोकोल से बने प्लेट, थाली, कप, ग्लास के अलावा कांटा, चम्मच, कटोरी, पानी पाउच, बोतल के उपयोग पर है रोक प्रतिबंधित चीजों का उपयोग करने पर रोक लगाने के लिए गठित है कमेटी जागरूकता अभियान चलाने, चलान काटने पर भी दुकानों पर हो रही बिक्री (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैरी बैग, थर्मोकोल और प्लास्टिक के परत वाले बर्तन की बिक्री और उपयोग पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन, कैमूर में उक्त चीजों से बने प्लेट, थाली, कप, ग्लास, कांटा, चम्मच, कटोरी, पानी पाउच, बोतल आदि का उपयोग खूब हो रहा है। इसकी जांच व रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित की गई है। कमेटी द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया। नगर परिषद द्वारा जांच अभियान चलाया गया। पकड़े गए दुकानदारों का चलान काटा गया। फिर भी इसपर रोक लगता नहीं दिख रहा है।...